अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हर कोई चाहता है कि उनकी जल्द से जल्द नौकरी लगे और बढ़िया पैकेज मिले। लेकिन जब नौकरी मिलती है तब सैलरी की असलियत भी सामने आ जाती है। कई कर्मचारियों को लगता है कि उनकी तनख्वाह टैलेंट के हिसाब से बहुत कम है।
हाल ही में एक मोमोज की दुकान पर निकली वैकेंसी के लिए ऑफर की जा रही सैलरी सोशल मीडिया पर छा गई है. दुकान पर हेल्पर की जरूरत है, पैक जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. अमृता सिंह नाम के एक्स यूजर ने एक की दुकान का विज्ञापन शेयर किया।
और लिखा अरे यह दुकान तो भारत के औसत कॉलेज से भी बेहतर पैकेज ऑफर कर रही है।अमृता सिंह ने जिस मोमोस की दुकान के खाली के लिए विज्ञापन को शेयर किया. इसमें दुकान की लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन विज्ञापन पर लिखा है कि एक हेल्पर और कारीगर की जरूरत है. इसके लिए पच्चीस हज़ार महीना वेतन दिया जाएगा।