OTT की दुनिया के सबसे पॉपुलर शो Mirzapur सीरीज ने एक्शन और मारधाड़ के साथ ही लोगों का भी खूब एंटरटेनमेंट किया है। सीजन 1 में जहां मुन्ना भैया ने गुड्डू पंडित उर्फ अली फजल की पत्नी स्वीटी को मार दिया तो वहीं बदला लेने के लिए सीजन 2 में गुड्डू पंडित ने मुन्ना भैया को ऊपर पहुंचा दिया। हालांकि कहानी में एक ट्विस्ट है।
खत्म हुआ इंतज़ार
Mirzapur 3: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई तरह के शो रिलीज होते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं, जो लोगों की नजरों में लंबे समय तक बने रहते हैं। बॉलीवुड की किसी फिल्म का जितना इंतजार नहीं होता, उससे कहीं ज्यादा इंतजार लोगों को ‘मिर्जापुर’ की सीरीज का होता है।
पहले दो पार्ट्स की सफलता के बाद मेकर्स अब तीसरे सीजन के साथ हाजिर होने के लिए तैयार हैं। क्राइम और थ्रिलर कॉन्सेप्ट से भरपूर Mirzapur 3 में पहले दो सीजन से ज्यादा वायलेंस नजर आ सकता है। पिछले सीजन्स में कालीन भैया यानी कि Pankaj Tripathi का जलवा पूरे शहर में देखने को मिला है। इस बार भी उनका जलवा कायम रहेगा।
लौट रहे हैं ‘मुन्ना भैया‘?
फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाई है अमेजन प्राइम के पोस्ट ने, जिसके बाद यूजर्स ‘मिर्जापुर 3’ के शुरू होने का इंतजार बेसब्री से करते नजर आ रहे हैं। शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की गई, जिसमें मुन्ना भैया भौकाली स्टाइल में बैठे नजर आ रहे हैं। उनकी तस्वीर पर उनका ही फेमस डायलॉग ‘हिंदी फिलम के हीरो हैं हम। हमें कोई नहीं मार सकता’ लिखा नजर आ रहा है।
POST ने बढ़ाई यूजर्स की जिज्ञासा
इस पोस्ट के सामने आने के बाद यूजर्स का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। एक ने लिखा, , ‘खुशी हुई देख कर कि मुन्ना भैया अमर हैं।’ एक यूजर ने कमेंट में लिखा ‘मिर्जापुर मुन्ना भैया के बिना अधूरा है।’ अगर ऐसा होता है, तो गुड्डू पंडित और मुन्ना भैया की दुश्मनी देखने में और मजा आ सकता है।