SUNIL GROVER की KAPIL SHARMA के साथ 7 वर्षो के बाद THE GREAT INDIAN KAPIL SHOW में वापसी

2017 में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच झड़प हुई थी. एक फ्लाइट में हुई लड़ाई के बाद दोनों अलग हो गए थे. लेकिन अब कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के चाहने वालो के लिए नेट्फ़्लिक्स द ग्रेट इंडियन कपिल शॉ के रूप खुशबरी लाया है. अब सालों बाद दोनों कॉमेडियन फिर से द ग्रेट इंडियन कपिल शॉ पर साथ आ रहे हैं.शो के एक प्रेस मीट के दौरान कपिल और सुनील ने एक दूसरे से चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी लड़ाई एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ थी.

कपिल शर्मा टेलीविजन पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पूरी दुनिया में छाने के लिए तैयार हैं और तो और सुनील ग्रोवर भी  जल्द ही कपिल के साथ नेटफ्लिक्स पर अपने नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर एक साथ देखे जाने वाले है. इस शो को लेकर लंबे वक्त से कॉमेडियन चर्चा में हैं. ओटीटी पर आने से बड़ी बात कपिल शर्मा के फैंस के लिए ये है की कॉमेडियन अपने टीममेट सुनील ग्रोवर के साथ दोबारा दिखेंगे. दोनों की लड़ाई के बाद से ही फैंस उनके वापस एक होने का इंतजार कर रहे थे, जो अब हो गया है.

THE GREAT INDIAN KAPIL SHOW

इस इवेंट में सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा और शो की टीम के साथ दोबारा काम करने पर बात की. उन्होंने कहा था की साथ में रिहर्सल करते हुए उन्होंने बहुत बढ़िया… वक्त गुजारा. सुनील ने ये भी कहा कि ये उनके लिए घर वापसी जैसा था. वो बोले, ‘इस शो का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है. ये एक ऐसी जगह है जहां काम काम के जैसा महसूस नहीं होता है. मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं. हम पूरा दिन हंसते हैं और जब हम स्टेज पर जाते हैं तो वो हंसी वहां ले जाते हैं. हम नई चीजें एक्सप्लोर करते रहते हैं. जब भी हम नए एपिसोड के लिए रिहर्सल करते हैं मैं तब सबसे ज्यादा खुश होता हूं. मुझे नहीं लगता कही और जोक के बारे में बात करते और पूरा दिन हंसते हुए हम इतनी मस्ती करते हैं.

सुनील ग्रोवर ने ये भी कहा, ‘हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि इस शो को दुनियाभर में लेकर आ रहे हैं

ये सब नेटफ्लिक्स की बदौलत हो रहा है. मुझे अच्छा लग रहा है. दर्शकों से हमेशा से शो को प्यार दिया है. हम कितने सालों से सभी को हंसाते आ रहे हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगों का प्यार हमें यूं ही मिलता रहेगा.’  

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के साथ कृष्णा अभिषेक, राजीव … ठाकुर, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह भी हैं. ये शो 30 मार्च से रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर आएगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *