क्यों हुआ ELVISH YADAV और MANISHA RANI KI CONTROVERSY ?

ELVISH YADAV V/S MANISHA RANI

BIGG BOSS OTT सीज़न 2 के विनर एलवीश यादव और रनर अप रही मनीषा रानी की बिग बॉस के घर से दोस्ती शुरू हुई और घर से बाहर आने के बाद भी दोनों की दोस्ती अच्छी चल रही थी

बिग बॉस घर में इन दोनों दोस्ती को लोगों ने भी बहुत प्यार दिया. इन दोनों की जोड़ी इनके फेन्स को इतना पसंद आया की दोनों को एलविषा के नाम से संबोधित भी किया।

एलवीश यादव और मनीषा रानी की दोस्ती सिर्फ बिग बॉस हाउस तक ही नहीं थी बल्कि घर से बाहर आने के बाद भी दोनों की दोस्ती बनी रही। इन दोने ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद एक म्यूजिक वीडियो ब्लेरों  भी एक साथ किया।

लेकिन धीरे धीरे इन की दोस्ती मे दरार आने लगा। जब मनीषा रानी ने झलक दिखला जा शॉ जीता तब उनके दोस्त फुकरा इंसान (अभिषेक मल्हान) और आशिक़ा ने मनीषा को बधाई दी थी लेकिन जब मनीषा रानी से एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा क्या एलवीश यादव ने आपको कॉल किया बधाई दी तब उन्होने जवाब नहीं मुझे एलवीश का कोई कॉल नहीं आया।

इसके बाद इनकी दोस्ती खतम ही हो गया जब मनीषा ने इंस्टाग्राम पर अनफोलो कर दिया। जब एलवीश यादव से पूछा गया किया मनीषा रानी ने उन्हे अनफोलों क्यो किया क्या आपसे कोई प्रोब्लेम हो गया उनसे  तो उन्होने जवाब दिया कि मुझे नहीं पता कि उसे मुझसे क्या प्रोब्लेम हो गया उसने मुखे अनफोलों क्यो किया लेकिन यह बहुत बचकाने हरक्ते है।

इसके बाद सोशल मीडिया पर इन दोनों के बारे मे बात होने लगी और twitter मे #manisharani ट्रेंड करने लगा तब मनीषा रानी इन सब पर प्रतिकीय देते हुये अपने Instagram मे story मे लिखी अनफोलों का कारण जानना था न कल 12 बजे व्लोग आ रहा है चेनल पर सिर्फ सच बोलुंगी।

देखने वाली बात एयहेगी मनीषा रानी अपने व्लोग मे क्या बोलती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *