अक्षया कुमार और टाइगर श्राफ़ इन दिनों अपनी अगली फिल्म बड़े मिया छोटे मियां के प्रमोशन मे बिज़ी हैं दोनों ही एक्टर ने प्रमोशन मे जान लगाई हुई है
कब आएगी बड़े परदे पर ?
ये फ़िल्म 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज़ होने को तैयार है। अब ओरिंजनल छोटे मियां यानि गोविंदा का इस पर रिएक्शन आया है।
गोविंदा को दिखाया ट्रेलर
फ़िल्म प्रोड्यूसर जैकि भगनानी ने बताया कि बड़े मिया छोटे मियां के ट्रेलर को रिलीज़ से एक दिन पहले गोविंदा को दिखाया गया था। बिज़ी होने की वजह से मेकर्स ओरिजनल बड़े मिया यानि अमिताभ बच्चन से नहीं मिल पाये ।
क्या आया गोविंदा का रिएक्शन ?
जैकि भगनानी ने गोविंदा से उनके घर पर मुलाक़ात की और गोविंदा को ट्रेलर दिखाया। देखने के बाद गोविंदा ने कहा ‘आपके डायरेक्टर बहुत अच्छे इंसान हैं’।
जैकि भगनानी ने बताया कि गोविंदा ने उनसे कहा कि अली अब्बास जफ़र ने फ़िल्म नहीं बड़े मियां छोटे मियां से सिनेमा बना दिया है इस बात से जैकि बहुत खुश हुये।
26 साल पहले आई थी पहली बड़े मिया छोटे मियां
आपको बता दें कि जैकि भगनानी के पिता वासु भगनानी ने 1998 में अमिताभ बच्चन आउर गोविंदा के साथ बड़े मिया छोटे मियां बनाईं थी। इस फ़िल्म को डेविड धवन ने प्रोड्यूस किया था।
पहले कितना था बजट और अब कितना है?
पहली फ़िल्म जो कि 1998 में आई थी उसका बजट 12 करोड़ रूपय था और उसने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था । अब 26 साल बाद उसी नाम से फ़िल्म आ रही है जिसका बजट 350 करोड़ रूपय हैं इसका बॉक्स ऑफिस पर क्या कारोबार रहेगा ये तो फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा ।