विजय वर्मा की ये 5 फिल्में और सीरीज जिसमे उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई

विजय वर्मा की फिल्म मर्डर मुबारक हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। फिल्म को वैसे तो मिली जुली प्रतिक्रिया मिली लेकिन विजय वर्मा की अभिनय सभी को बहुत पसंद आ रही हैं। रोल छोटा हो या बड़ा वह सभी किरदारों को बख़ूबी निभाते हैं। उन्हें करियर में पिंक और फिर गली ब्वॉय मील का पत्थर साबित हुई। इन दिनों तो वह हर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहे हैं। उनकी ऐसी ही कुछ बेहतरीन फिल्मों और वेबसीरीज के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्हे आप देखना पसंद करेंगे।

Platform Name

TitlePlatform
1.Web Series: KalkootJio cinema
2.Film: DarlingNetflix
3.Web Series: SheNetflix
4.Web Series: DahaadAmazon Prime Video
5.Film: Jaane jaanNetflix

1.वेब सीरीज: कालकूट

सीरीज एक पुलिस अधिकारी रविशंकर त्रिपाठी की जिंदगी के इर्द-गिर्द है। यह किरदार विजय ने निभाया। वह एसिड अटैक केस की जांच करता है और उसकी जिंदगी बदलने लगती है।

2.फिल्म: डार्लिंग्स

डार्लिंग्स में विजय वर्मा निगेटिव किरदार में हैं। वह आलिया भट्ट के पति बने हैं जो घरेलू हिंसा करता है। फिल्म दो महिलाओं की जिंदगी में मुसीबतों और उससे लड़ने की कहानी है।

3.वेब सीरीज: शी

विजय वर्मा ने सीरीज में खूंखार रोल में हैं। वह एक ड्रग डीलर बने हैं। इस सीरीज के क्रिएटर इम्तियाज अली हैं। उनके अलावा आश्रम फेम अदिति पोहनकर लीड रोल में हैं।

4.वेब सीरीज: दहाड़

सोनाक्षी सिन्हा ने दहाड़ से ओटीटी पर डेब्यू किया। फिल्म में विजय ने सीरियल किलर की भूमिका निभाई। भले ही उनका निगेटिव किरदार था लेकिन  हर जगह उनकी तारीफ की।

5.फिल्म: जाने जां

मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत हैं। यह फिल्म 2005 में आई जापानी उपन्यास द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित है। फिल्म में विजय की एक्टिंग की तारीफ हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *