वीरप्पन
वीरप्पन कर्नाटक और तमिलनाडु के जंगलों का ऐसा कुख्यात नाम है, जो पुलिस को छकाने और किसी को भी मौत के घाट उतारने में पलक झपकने की भी देर नहीं होने देता था. उसका आतंक इन जंगलों में गूंजता था. फिल्म में वही वीरप्पन है। ‘वीरप्पन’ एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर फिल्म हैं जिसे आप MX प्लेयर पर देख सकते हैं।
डीयर कॉमरेड
फिल्म में विजय कॉलेज बॉय की भूमिका में हैं जो उसे पाने के लिए लड़ता है जो वो चाहता है। एक लड़का है, जो कॉलेज स्टूडेंट यूनियन लीडर है। एक लड़की है, जो स्टेट लेवल क्रिकेटर है। इन दोनों के बीच प्यार होता है। रोमांस से भरी सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म ‘डीयर कॉमरेड’ भी mx palyer की पोंप्युलर मूवी हैं
पैरास्त्री
‘पैरास्त्री’ जिसका अंग्रेजी में अनुवाद मोटे तौर पर “परमौर” होता है, एक इंडो-नेपाली फिल्म है जो एक आदमी और उसकी पत्नी के विवाहोत्तर संबंध की विकृत कामोत्तेजना के इर्द-गिर्द घूमती है.यह इस फ़िल्म को mx प्लेयर पर देख सकते हैं।