पंचायत वेब सीरीज ने अपने रिलीज के 4 साल पूरे कर लिए हैं। इस सीरीज के 2 सीजन के बाद तीसरे सीजन का बेसब्री से फैंस इन्तजार कर रहे हैं।
Prime विडियो ने किया इंतज़ार खत्म
पंचायत वेब सीरीज ने अपने रिलीज के 4 साल पूरे कर लिए हैं। इस सीरीज के 2 सीजन के बाद तीसरे सीजन का बेसब्री से फैंस इन्तजार कर रहे हैं। ‘पंचायत 3’ के इंन्तजार में पंचायत के 4 साल हो गए हैं। पंचायत सीरीज ने दर्शकों को खूब हंसाया है। इस सीरीज में फुलेरा नाम के गांव के माहौल में देश के सिस्टम पर सटायर कसा गया है। सीरीज में बड़े ही आसान तरीके से सिस्टम और व्यवस्था को दिखाया गया है। ‘पंचायत’ के 4 साल पूरा होने पर प्राइम वीडियो ने खूबसूरत सा पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए ‘पंचायत’ के नए सीजन ‘पंचायत 3’ की ओर इशारा किया गया है।
Prime Video ने Panchyat परिवार 4 साल होने पर दिया सुभकमनाए
पंचायत सीरीज, फुलेरा गांव की कहानी है। इस सीरीज ने चार साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारे से पोस्ट के जरिए दर्शकों के साथ ये खबर शेयर किया है। प्राइम वीडियो ने लिखा है कि हम Phul – Era में हैं। इसके बाद ‘पंचायत’ परिवार के चार सालों पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि ये खुशियों, संघर्षों के चार साल हैं। फिर लिखा है कमेंट में हाय लिख दें मिलते हैं जल्दी। पोस्ट की पहली पिक में लिखा है देख रहे हो बिनोद कैसे पोस्ट डालकर सालगिरह मनाया जा रहा है। इसके बाद की पोस्ट में पंचायत का गांव, कास्ट की अलग अलग तस्वीरों का कोलाज, बिहाइंड द सीन पिक्स भी लगाई हैं।
फैन्स के दिमाग में नए सीजन का सवाल
इस पोस्ट में आखिरी पिक बड़ी दिलचस्प है। जिसके जरिये OTT Platform प्राइम वीडियो ने फिर फैन्स के दिमाग में नए सीजन का सवाल छोड़ दिया है। आखिरी पिक में एक चैट ग्रुप दिखता है। जिसका नाम है ‘पंचायत’। इसमें प्रधान जी, विकास और प्रहलादजी के नाम से हाय लिखा नजर आता है। जिसके बाद नीचे टाइप दिखता है कि कब मिलना है? जिसे देखकर एक फैन ने लिखा कि फिर डेट नहीं बताई। एक फैन ने लिखा देख रहे हो बिनोद चार साल निकल गए। बहुत से फैन ने हाय लिखकर भी कमेंट किया है।